194 देशों में संक्रमण और 18 हजार 905 मौतें
दुनिया के 194 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। इससे 18 हजार 905 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 22 हजार 913 संक्रमित हैं। 1 लाख 9 हजार 143 मरीज ठीक भी हुए। न्यूजीलैंड में बुधवार आधी रात से आपातकाल लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बुधवार को कहा कि पूरे देश में चार हफ्ते के लिए राष्…