अमरोहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता और उसके दो बच्चों की मौत से पर्दा उठने के बाद पुलिस की जांच हत्या की दिशा में घूम गई है। आसिफ के घर में पांच सदस्य थे, जिनमें तीन की मौत हो गई है। जबकि दो बचे हैं। अब सवाल उठता है कि तीन हत्याओं का आरोपी कौन है। पुलिस इस तिहरे हत्याकांड का जल्द खुलासा जल्दी करने की बात कह रही है।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सैंतली गांव में स्व. शफीक अहमद का परिवार रहता है। परिवार में चार बेटे आसिफ, कासिम, हाशिम और आकिब हैं। उनकी पत्नी शमीमा की भी मौत हो चुकी है। मां शमीमा की मौत के चालीस दिन बाद आसिफ की शादी साइमा के साथ हुई थी। साइमा पर एक बेटी और एक बेटा थे। आसिफ के दूसरे नंबर का भाई कासिम और तीसरे नंबर का हाशिम दिल्ली में काम करते हैं। जबकि आसिफ और उसका सबसे छोटा भाई आकिब गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। घर पर आसिफ, उसकी पत्नी साइमा, बेटी नजमुल हुदा, बेटा हैदर अली और छोटा भाई आकिब ही रहते थे। गुरुवार को साइमा और उसके दोनों बच्चों के शव घर के कमरे में मिले थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साइमा की गला घोंटकर हत्या और बच्चों की दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है। घर के पांच सदस्यों में से तीन की हत्या हो गई। दो सदस्य बचे हैं। आखिर किसने की तीनों की हत्या। पुलिस इस सवाल का जवाब तलाश करने में जुटी है।