लड़की की जिद के आगे झुकी पंचायत, प्रेमी से निकाह

ढबारसी (अमरोहा)। आखिरकार युवती की जिद के आगे गांव की पंचायत को झुकना पड़ा। दो बार चली पंचायत के बाद भी युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। बाद में पंचायत ने उसकी रजामंदी पर पुलिस की मौजूदगी में उसका निकाह प्रेमी युवक से करा दिया। इसके बाद परिजनों ने युवती को प्रेमी के साथ विदा कर दिया। प्रेमी युगल एक ही बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं।


मामला आदमपुर थाना क्षेत्र का है। यहां की एक युवती का एक युवक से करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार सुबह युवती अपने प्रेमी युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी उसके पिता ने देख लिया। बेटी के मोबाइल पर डायल नंबर चेक किया तो नंबर उसके प्रेमी का निकला। इसके बाद परिजनों ने युवती की बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। मौका पाकर युवती ने 112 डायल पुलिस को फोन कर अपनी जान बचाने की गुहार लगा दी। सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस और चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना की जानकारी करने बाद युवती और उसके परिजनों को समझा बुझाकर पुलिस लौट गई। साथ ही पुलिस ने परिजनों को हिदायत दी है कि युवती के साथ कोई घटना घटित न होने पाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद गुरुवार रात गांव में पंचायत बैठी। कोई नतीजा नहीं निकलने पर दूसरे दिन शुक्रवार सुबह भी पंचायत हुई, लेकिन युवती प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। आखिर में पंचायत ने लड़की की इच्छा जानी। इसके बाद पंचायत ने मौलाना को बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया। पुलिस की मौजूदगी में युवती को प्रेमी के साथ विदा कर दिया गया है।