21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद घर से बाहर निकले लोगों से पन्ना पुलिस अभद्रता कर रही है। इसके वीडियो सामने आए हैं। जिसमें इमरजेंसी में घरों से निकले लोगों पर पुलिस के जवान गाली-गलौच कर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। उन्हें बेइज्जत कर वीडियो भी बनवाया जा रहा है, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में एक थाना के प्रभारी भी हैं जो लोगों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं।
पन्ना में पुलिस की गुंडागर्दी के वीडियो वायरल